सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने 2 पिकअप गाड़ियों में लदे गोवंश जो वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे जिसको धर्मा मोड़ के पास से बरामद किया और दो अपराधियों को किया गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा 12 बोर दो कारतूस 12 बोर ,दो पिकअप 111 गोवंश बैल को बरामद किया इनके विरुद्ध 74 / 20 धारा, तीन/ 5 ए 8 गोवध निवारण अधिनियम 111 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 307 भारतीय दंड विधा 75 /20 धारा,3/ 25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal