बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप।
बभनी। थाना क्षेत्र के सुकरवनटोला कस्बे में छः महीने से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे गांव में ट्रांसफार्मर छः माह से जला पड़ा है जिसकी शिकायत कई टोल-फ्री नम्बर पर भी की गई है और बिजली विभाग को भी मामले से अवगत कराया गया परंतु बिजली विभाग के अवर अभियंता बिहारी लाल के द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है।जब इस संबंध में अवर अभियंता बिहारी लाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वहां ट्रांसफार्मर नहीं जला है बल्कि एलटी लाइन जली हुई है बल्कि चार जगहों पर जली है जो सौभाग्य योजना के तहत है जिस मामले को लेकर सौभाग्य योजना के जेई संजय सिंह को अवगत करा दिया गया है दो दिनों तक लाईन बहाल कर दी जाएगी। प्रर्दशन के दौरान दयाराम लालबाबू रामेश्वर कुमार अनिल कुमार राम प्रसाद राज नारायण सुरज कुमार संजय कुमार लक्षनधारी रामाशंकर हीरा प्रदीप छोटू सोना मर्जी कलावती देवी सरस्वती अनीता गीता उर्मिला चिंता इंद्रावती मालती देवी समेत सैकड़ों मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal