रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरहट गांव के पास बीते शनिवार को सायं लगभग 7:00 बजे सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई और एक युवक जो गंभीर रूप से घायल है समाचार लिखे जाने तक उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बघैला गांव निवासी जितेंद्र पुत्र राम अवतार 19 वर्ष, सूरज पुत्र बुद्धू 18 वर्ष निवासी अलीनगर नई बस्ती मुगलसराय चंदौली व नितेश पुत्र कम्मल 18 वर्ष निवासी जयमोहरा तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर दोपहर लगभग 3:00 बजे घर से तगादा करने के लिए रायपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के बगल में नवा नगरी बस्ती पहुंचे। तगादा कर वापस लौटते समय वे ज्यों ही पकरहटगांव के पास पहुंचे विपरीत दिशा से जा रही मैजिक ने धक्का मारते हुए भाग निकला। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।जिला अस्पताल में उपचार के दौरान नितेश व सूरज की मौत बीते शनिवार की रात में ही हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal