शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोतवाली रावर्टसगंज अंतर्गत ऊचडीह गांव के पास सांयकाल
साईकिल सवार व मोटर साईकिल सवार मे भिंडत हो गई। सूत्रों से पता चला कि साईकिल सवार रामबली यादव निवासी देवरी व बाईक सवार महेन्द्र चौहान निवासी गौरही घायल हो गए राहगीरों ने फोन से एंबुलेंस को बुला घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal