ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज-सोनभद्र-स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन पर्व पर सोन जलाग्रह फेज दो के अंतर्गत जनपद में 1051 बंधियों के निर्माण का शुभारंभ किया वही हरनाकछार ग्राम पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में गुप्ता समुदाय के लोगों के द्वारा मनाया जा रहा गांधी जयंती पर भी मुख्य अतिथि विधायक ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।आज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोम पकरी हरपुरा बैरखण धोरपा व हरनाकछार में क्षेत्रीय
विधायक हरिराम चेरो ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर पहुंच लोगों को स्वच्छता पर संदेश दिया तथा कहा कि जिस तरह से आज पूरे भारतवर्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है उसका हम सभी गांव स्तर के ग्रामीण जनता पालन करेंगे व स्वच्छ भारत का निर्माण करने में अपना अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे। जब हर गांव का व्यक्ति अपने घर परिवार समाज टोला ग्राम पंचायत में स्वच्छता का संकल्प लेकर काम करेंगे तो अवश्य ही एक दिन स्वच्छ व समृद्धि भारत का निर्माण होगा इसी क्रम में आज सरकार के द्वारा सोनभद्र जनपद में जगह-जगह बंधियों का भी निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके तहत सोन जलाग्रह फेज दो के अन्तर्गत 1051 बंधियों का भी निर्माण होना सुनिश्चित किया गया है ताकि गांव स्तर पर समुचित जलस्रोत की व्यवस्था बनी रहे और ग्रामीण इन बंधियों से निकलने वाले जल का उपयोग करके खेती करेंगे तभी जाकर गांव के ग्रामीण अपने आप में समृद्धि ला सकते हैं। जब गांव समृद्ध होगा तो देश को समृद्धि होने में तनिक भी देर नहीं लगेगी हरनाकछार ग्राम पंचायत में
गुप्ता परिवार के द्वारा आयोजित गांधी जयंती के पर्व पर विशिष्ट अतिथि प्रभु सिंह एडवोकेट ने कहां की गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हम सभी भारत वासियों के लिए गौरव का दिन है इन्हीं पुरोधां के द्वारा ही हमारा देश आजाद होकर अखंड भारत बना हुआ है और हम सभी ग्रामीण जनता संविधान के द्वारा बनाए गए। नियमावली के तहत स्वतंत्र जीवन यापन कर रहे हैं इस मौके पर विकास खंड दुध्दि के वीडियो रमाकांत सिंह सचिव भारत भूषण भारती ग्राम प्रधान अमर सिंह गोड नक्छेदी यादव सहित कमलेश कमल डॉ विनय श्रीवास्तव मंगल चेरो अरुण पांडे गुप्ता समाज के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता आशीष गुप्ता एडवोकेट पप्पु गुप्ता सुमन गुप्ता व संरक्षक मिस्त्री लाल गुप्ता ठाकुर प्रसाद गुप्ता प्रहलाद गुप्ता विनोद महाजन रामेश्वर गुप्ता लक्ष्मी शंकर गुप्ता डोमन प्रसाद गुप्ता नन्दलाल गुप्ता के साथ-साथ विंढमगंज थाने के थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज व दरोगा श्रीराम यादव मय सिपाही मौजूद रहे।