बीजपुर(सोनभद्र):अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को वृद्ध जनों को फल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया l आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन बीजपुर,कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीजपुर,प्राथमिक विद्यालय बीजपुर में संयुक्त रूप में व ग्रामीण अंचलों में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर अमित सिंह व विशिष्ट अतिथि अवर अभियंता सुभाष सिंह उपस्थित रहे।वृद्ध दिवस पर अमित सिंह द्वारा 75 वर्षीय समाजसेवी राम प्रसाद गोड़ को एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा वयोवृद्ध शिक्षक बाल किसुन यादव को सम्मानित किया गया।रामप्रसाद गोड़ ने बताया कि आने वाले पीढ़ियों को बुजुर्गों को सम्मान करना चाहिए। सेवकामोड के 97 वर्षीय बुजुर्ग हरिप्रसाद गुड़गुड़ अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सम्मानित होकर भाव विभोर हो उठे हैं l समाजसेवी वाकील शेख द्वारा उन्हें फल भेंट किया गया l रिहंद डूब से पहले 10 वर्षो तक 12 गाँवो का सरपंच रहकर सेवा सेवा करने वाले हरिप्रसाद ने बताया कि सन् 1944 (मिर्जापुर)में गांधी जी का भाषण सुना जो उन्हें आज भी याद है गांधी जी ने कहा था कि हे भारतवासियो अपने मेहनत के बलबूते सुख का साथ सजावल जाई और
देश को ऊँचा बनावल जाई।
गोविंद बल्लभ पंत के पिपरी के उद्घाटन पर पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी यहां से जाकर सुना था।मंच संचालन राकेश कुमार शर्मा ने की।इस मौके पर उनके पुत्र रामवृक्ष जायसवाल ,बसंत शर्मा ,अध्यापक मनोज कुमार दुबे,संदीप राय,अनुदेशक उमेश कुमार,छविंद्रर पूरी व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं उपस्थित रहे।