शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पड़वनिया गांव में मंगलवार सुबह शौच करने के लिए तालाब किनारे गई युवती को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पड़वनिया

ग्राम पंचायत निवासी संजू (20) पुत्री रामविलास कोल मंगलवार सुबह करीब आठ बजे शौच करने के लिए गांव में ही एक तालाब के किनारे गई थी। उसी दौरान तालाब में मौजूद एक मगरमच्छ अचानक पानी के बाहर निकला और झपट्टा मारकर संजू को पकड़ लिया और तालाब में खींच लिया। संजू के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर

मगरमच्छ तालाब में संजू को छोड़कर तालाब के दूसरे किनारे चला गया। तैरना न आने से वह तालाब में समा गई घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों द्वारा तलाश करने पर दो घंटे बाद उसका शव पानी में डूबा हुआ मिला। मौके पर स्थानीय लेखपाल ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal