करमा-सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)-आज करमा थाना अंतर्गत पगिया नहर पर बीते रात महेन्द्र मौर्य के किराना,जनरल स्टोर पर अज्ञात चोरों ने दुकान की छत की सीड तोड़ कर 20000 हज़ार रुपये नगद और
कुछ सामान उठा ले गए जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के सामने पेड़ से चढ़ कर छत की सीड तोड़ दुकान में घुसे और काउंटर में रखा 20 हज़ार रुपया नगद और कुछ किराना सामग्री उठा ले गये। लोगों ने इसकी जानकारी सुबह करमा थाने को दिया मौके पर करमा पुलिस उपनिरीक्षक बजरंग बली चौबे मय
हमराही पहुंच मौका मुआयना किया लोगों से जानकारी हासिल की और जल्द ही चोरो के सुराग लगाने की बात कहकर चले गए। लॉक डाउन के बाद करमा थाना क्षेत्र में चोरी घटनायें काफी बढ़ गई है आये दिन कही न कही चोरी की छोटी बड़ी घटनाएं सुनने को मिल रही हैं औऱ लोग भयभीत नज़र आ रहे हैं। देखना यह है कि पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा हो पाता है या अन्य चोरी की घटनाओं जैसी यह भी घटना ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal