अपनी मांगों को लेकर बस संचालकों ने सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र। बस संचालकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, बुलंद की आवाज वही प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि
खलियारी से बदिया वाया पनुगंज घोरावल शाहगंज रायपुर मार्ग पर बसों के आगे पिछे स्टेड बना कर चल रहे हैं तीन सवारी लेकर चलने के लिए परमिट जारी है लेकिन 15सववारी बैठा कर चल रहे हैं हम प्रार्थी गण शनिवार को जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को समस्या से अवगत कराया गया कि आटो रिक्शा व मैजिक फुटकर सवारी लेकर पुरे मार्ग पर बसों के आगे पिछे स्टेड बना कर चल रहे हैं इनका चारों तरफ स्टैंड है बरौली चौराहा महिला थाना विजयगढ़ टंकी पर धर्मशाला अपर परिवहन आयुक्त लखनऊ से भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ 23/12/17 को आरटीए में इनके परमिट पर भी लिख दिया गया गई थी अराष्ट्रीय कृतमार्ग को छोड़कर चलेंगे इसके बाद भी प्रभारी निरीक्षक रायपुर पनुगज घोरावल व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सोनभद्र द्वारा अवैध संचालन कराया जाता है इस दौरान दिनेश शुक्ला, ओमप्रकाश तिवारी ,साहबान खान, प्रमोद कुमार , विकास पाठक, सत प्रकाश पांडे ,शकील खान, रमा त्रिपाठी, विजय कुमार पाठक, विकास चोबै, रमेश पाठक ,जयप्रकाश तिवारी, जय प्रकाश सिंह अन्य लोग शामिल थे।

Translate »