शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में ओडहथा निवासी सत्येन्द्र मौर्या पुत्र मतीराम मौर्या उम्र लगभग 40 वर्षीय अलसुबह करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस ग्ऐ जिसकों आनन फानन में उपचार के लिए परिवार के सदस्य जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि अपने घर में ही दोना-पत्तल की मशीन लगाकर दोना-पत्तल बनाने का कार्य करते थे कि अचानक मशीन में करेंट उतर जाने से गंभीर रूप झुलस गए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal