गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुदौली के गदह खुरवा टोला अपने ससुराल रामधनी के घर आया था किन परिस्थितियों में जब की वहां के लोगों का कहना है कि जिंस पैन्ट सल्ट पहना है तो उसके पास लुंगी कहां से आई लुंगी में फंदा लगाकर कर आत्मा हत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार उम्र (25) वर्ष निवासी कोटा टोला कूकूर बंधी का रहने वाला था अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाया। जबकि उसके पास एक लड़की है घर से लगभग पूरब दिशा में 1 किलोमीटर की दूरी पर पेड़ में लटकता मिला शव मिला शव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चोपन थाना अध्यक्ष नवीन कुमार तिवारी अपने हमराहियो के साथ लाश का पीएम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal