
शक्तिनगर सोनभद्र।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन विधि विधान से किया गया । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्युत गृह के मेन प्लांट स्थित सेवा भवन पार्क में सर्व मंगल एवं दुर्घटना मुक्त की मंगल कामनाओं के साथ भगवान विश्वकर्मा की विधिवत प्रतिमा स्थापना उपरान्त नवग्रह पूजन ,श्रीगणपति पूजन उपरान्त साविधी श्री विश्वकर्मा पूजन किया गया । इस अवसर मुख्य महाप्रबंधक श्री देबाशीष चटटोपाध्याय के साथ अन्य महाप्रबंधक एस सी नायक, ए मैथ्यु, बी एन झा, गोपाल कृष्ण, सोमनाथ चटर्जी के अलावा अपर महाप्रबंधक वी शिवा प्रसाद, मनोज बरसैंया, जे पी सिंह, एस गुप्ता, अनुराग गौतम, ए के शुक्ला, ए के श्रीवास्तव, एस के सिंह आदि शामिल हुए आवासीय परिसर स्थित शक्तेष्वर शिव मंदिर के विद्वान पूरोहित द्वारा बतौर मुख्य यजमान श्री महाप्रबंधक प्रचालन श्री सी एस श्रीनिवास से पूजन के अनुष्ठान कराये ।
कोविड-19 के कारण लोगो के एकत्रीकरण पर पाबंदी रही ,गत वर्ष की तरह सहभोज इत्यादि के कार्यक्रम विष्वकर्मा पूजा समिति द्वारा नहीं कराये गये । फिर भी उचित दूरी एवं क्रमवार हवन एवं षोसल डिस्टेषिग पूर्वक आरती के उपरान्त प्लांट के सभी साइट एवं कार्योलयों में प्रसाद का वितरण समिति के पदाधिकारियों द्वारा कराया गया । विदित रहे इस वर्ष विष्वकर्मा पूजा के अवसर पर सिंगरौली-शक्तिनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से पूरा परहेज किया गया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal