ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
आबकारी विभाग ने चलाया अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान, अवैध रूप से चल रही शराब की भठ्ठियो पर चला आबकारी विभाग का बुलडोजर,आबकारी विभाग ने छापेमारी के समय जेसीबी मशीन से खोद खोद कर लहन निकाला और लहन को नष्ट किया। 15 भठ्ठियो को तोड़ा, 30 क्विंटल लहन महुवा किया गया नष्ट, 85 लीटर कच्ची शराब बरामद, लाखों की कीमत का बताया जा रहा लहन, मड़िहान क्षेत्र के कंजड़ बस्ती का हाल यह है कि आबकारी विभाग की टीमें आती है छापा मारकर तोड़फोड़ करती है और जैसे टीम वापस जाती फिर से भट्टियां चढ़ जाती है और कच्ची शराब बनाने का यह एकमात्र अड्डा नही है अब तो गाँव गाँव अबैध कच्ची शराब बनाने का धंधा जोरो से चल रहा है।आबकारी विभाग की टीम को सूचना होने के बाद भी आज तक टीम ने अगल बगल के गांवों में बन रहे अड्डो पर छापेमारी की जहमत नहीं उठाई न कच्चा माल इन सबको कहा से आपूर्ति होती है इसका ही पता लगाने का काम किया।क्षेत्र वासियों का कहना है कि अगर एक बार कच्चे माल की आपूर्ति करने वाले को ही धर जबोचा जाय तो अबैध कच्ची शराब बनाने का काम स्वतः ही बंद हो जाएगा।छाप मारने वालों में आबकारी इंसपेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह व स्थानीय प्रशासन साथ रहा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal