मधुपुर। ग्राम पंचायत तकिया में अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया जिसमे ग्रामीणों का नी:शुल्क जांच किया गया तथा सभी ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक भी किया गया जिसमें बच्चो ने अल्सर जैसी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा उसके बचाव के बारे में नाटक के माध्यम से बताया गया। बताते चले कि अखण्ड भारत चैरिटबल ट्रस्ट एक संस्था के रूप में नि:शुल्क कार्य करती है, जो बच्चों के उच्च शिक्षा में भी सहयोग देती है,इस अवसर पर बच्चों में कॉपी पेन बिस्किट तथा मास्क का भी वितरण किया गया।

इस मौके पर,अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष-शत्रुध्न सिंह के साथ बीरजेश सिंह,रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह प्रताप नरायण,अतुल कुमार राजकमल रामसुंदर ईरशाद अहमद,जितेंद्र कोल भाइलाल कोल आदि ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal