सोनभद्र।ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल उपस्थित रहे।श्री पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बतातें चलें कि राष्ट्रीय शोक घोषित होने के कारण शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम नहीं हो पाये थे।
आज ब्लाक संसाधन घोरावल से समस्त ब्लाकों के कार्यक्रम आनलाइन हुये,जो यू ट्यूब पर लाईव हुआ। घोरावल बीआरसी का कार्यक्रम मूर्त रूप से सम्पादित हुए,इस अवसर पर नये रंग रूप में सुसज्जित बीआरसी भवन का उद्घाटन भी हुआ।
प्रत्येक ब्लाक से पांच प्रधानाध्यापक, पांच शिक्षक, पांच अनुदेशक,पांच शिक्षामित्र व दो कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक ब्लाक के अच्छे कार्य वाले दो एआरपी को भी सम्मानित किया गया।
निष्ठा प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों, आनलाईन उन्मुखीकरण कार्यक्रम के प्रशिक्षकों, तकनीकी सहायकों, व अनुचर के साथ रसोईयों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर मिशन प्रेरणा टीम के मुखिया बीईओ उदय चन्द राय ने मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि श्री महेन्द्र कुमार दुबे व प्रदीप शुक्ला को अंगवस्त्र व समृति चिन्ह प्रदान कर उनका मानवर्धन किया। दीनबन्धु त्रिपाठी व अखिलेश सिंह एआरपी को बेस्ट एआरपी के रूप में सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले अध्यापकों में रामऔतार ,धीरेन्द्र सिंह, जय सिंह, अजीत मौर्य, पार्वती, गजाला, अंजू,नीरज,तबरेज,हिमांशु ,आशीष ,संजय मिश्रा,बिनोद ,धर्मराज, मिथिलेश, अविनाश शुक्ल रहे। कार्यक्रम का संचालन दीनबन्धु त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर पू.मा.वि.शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविभूषण सिंह, प्रा.शि.संघ के अध्यक्षअशोक सिंह ,धीरेन्द्र तिवारी ,नन्द कुमार शुक्ला,अशोक मिश्रा ,अभिषेक मिश्रा ,अमृता सिंह व वकील अहमद उपस्थित रहे।