
-मारकुंडी-गुरमा मार्ग मे स्थित है रेलवे क्रॉसिंग।
गुरमा,सोनभद्र।गुरमा-मीनाबजार मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर अंडर पास पुलियाॅ से आवगमन प्रारंभ करने के विरोध मे ग्रामीणों ने रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच कर रेलवे विभाग के प्रति घोर नाराजगी जताते हुए शांती पूर्वक विरोध-प्रर्दशन शुरू कर दिए। लोगों के विरोध प्रदर्शन करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी गुरमा अंजनी कुमार राय ने सम्बंधित ठेकेदार से रेलवे के उच्चाधिकारियों का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सेलफोन से वार्ता किये।वार्ता के क्रम मे रेलवे के अधिकारियों ने क्रॉसिंग लाॅक ना करने के आश्वासन पर चौकी प्रभारी के आश्वासन पर आक्रौशित ग्रामीण शांत होकर वापस अपने घर चले गये।मौजूद लोगों का कहना था कि मारकुंडी से गुरमा-मीनाबजार आदि स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग से हजारों लोगो का आवमगन होता है। ट्रेन संचालन के दौरान फाटक भी बंद हो जाता है।रेलवे विभाग द्वारा लोगो के विरोध किये जाने के बावजूद क्रॉसिंग के बगल मे आवमगन हेतु अंडर ग्राउंड पुलियाॅ से मार्ग बनाया है जो सुरक्षा के दुष्टी से कतई ठीक नही है।इससे लोगों को आवगमन मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा।बरसात के दिनों में जल जभाव से पानी भर जाने व महिलाओ स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षा व आवमगन के लिहाज से ठीक नही रहेंगा। उक्त अंडर पास पुलिया से ठेला व साइकिल सवार के लिए दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा। इस लिए रेलवे क्रॉसिंग से पूर्व की भांति रेलवे क्रॉसिंग से ही आवमगन प्रारम्भ रहने दिया जाए।उक्त मौके पर उधम सिंह यादव ,चंदन सिंह,रैन सिंह,रामकुमार ,विपिन सिंह ,केतन,शांति देवी,फुलवंती पुष्पा देवी,राजकुमारी आदि सैकड़ों ग्रामिण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal