सृष्टि महिला समिति ने सफाई कर्मियों में बांटी स्वच्छता किट एवं मास्क

सोनभद्र।नार्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के निगाही क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली “सृष्टि महिला समिति” के सौजन्य से समिति की अध्यक्षा- श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को निगाही आवासीय परिसर में कार्यरत 60 संविदा कर्मियों को स्वच्छता किट व मास्क का वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौरान निगाही परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने में सफाई कर्मियों की विशेष भूमिका रही है।

यह वितरण सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग एवं अन्य प्रावधानों के पालन के साथ किया गया तथा सभी को कोरोना से सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराया गया ।

Translate »