मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा ने कोविड-19 एल-1 व एल-2 अस्पताल का जायजा

सोनभद्र।एल-1 व एल-2 अस्पताल परिसर प्रवेश व निकास के अलावा मरीजों के वार्डों को पूरा कवरेज सीसी कैमरे से किया जाय और निगरानी भी रखी जाय। जरूरत के मुताबिक आवयक सामग्रियों की व्यवस्था सुनिचित कराने के साथ ही जरूरत के मुताबिक स्वास्थ्य कार्मिकों की व्यवस्था संविदा के आधार पर पारर्दशी तरीके से की जाय। किसी भी हाल में संक्रमित मरीजों को दिक्कत न होने पायें। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा ने शनिवार को कोविड-19 एल-1 व एल-2 अस्पताल का जायजा लेने के बाद कोविड अस्पताल परिसर में ही सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ही मुहैया करायी जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए दियें। उन्होंने होम आईसोलेन में रह रहे लोगों के नियमित देख-भाल करने के निर्देश देते हुए कहा कि संभावित संक्रमित मरीजों की पहचान में तेजी लायी जाय। उन्होंने संक्रमित मरीजों का कवरेज टाइम यानी अस्पताल में भर्ती कराने की टाइमिंग बेहतर बनाने को कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, डॉ0 पी0के0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता टी0एन0 सिंह, सहायक निदेशक बचत संतलाल यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal