*ग्रामीणों ने सड़क व नहर का कार्य की किया शिकायत
कोन/सोनभद्र(नवीन चन्द्र)-विधानसभा की चुनाव की तैयारी समाजवादी पार्टी ने जमीन स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया गुरुवार को क्षेत्र के पडरक्ष, कुड़वा,हर्रा,रामगढ़,कचनरवा, कोन आदि जगहों पर सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने भ्रमण के दौरान बूथ व सेक्टर के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया वही हर गरीब व शोषण हो रहे व्यक्ति को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मदद देने का निर्देश दिया वही ग्रामीणों ने क्षेत्र में कोन विंढमगंज मार्ग नहीं बनने व घटिया सड़क निर्माण व नाली का निर्माण नहीं कराए जाने व कनहरपरियोजना की कार्य क्षेत्र में ठप पड़ जाने की शिकायत जिलाध्यक्ष से की जिस पर उन्होंने आश्वाशन दिया कि यह सरकार सिर्फ भेदभाव की राजनीति करती है इसकी सरकार में सभी विकास कार्य ठप पड़ गया है जो भी परियोजना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शुरू किया गया था उसको बन्द कर दिया गया है भाजपा की सरकार में कोई कर्मचारी शिकायत सुनने को तैयार नही है प्रदेश की जनता जाग चुकी 2022 में यह सरकार को उखाड़ फेक देगी वही अभी से सभी कार्यकर्ता लग जाये और सपा सरकार की कार्य को जनता में बताए जिससे आने वाले चुनाव में जनता अखिलेश यादव में पुनः मुख्यमंत्री बनावे इस भ्रमण के दौरान लक्ष्मी जायसवाल,विजय जायसवाल,अरुण कुमार,अलख शुक्ला,मुकेश,सन्तोष पासवान,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे