
नशे के सौदागर को भेजा सलाखों के पीछे।
बीना सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना पुलिस चौकी प्रभारी को मंगलवार सुबह को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति नशे के कारोबार से अवैध रूप से जुड़ा हुआ है और कोहरवल गांव के समीप गांजे की डिलीवरी देने वाला है। बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कांस्टेबल नितेश सिंह के साथ उक्त जगह पर दबिश देकर अभियुक्त प्रभात रवानी पिता आकाश रवानी निवासी कोहरवल को 5 किलो नाजायज गांजा के साथ गिरफ़्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा के निर्देशन में नशे के सौदागर को बीना चौकी प्रभारी ने गिरफ़्तार करके सलाखों के पीछे भेजा। अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस के सख्त कदम उठाने से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal