करमा- सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)करमा थाना क्षेत्र के करकी माईनर बाजार में भैंस लदी पिकप से साईकिल सवार लड़की को धक्का लग गया। प्रति दिन की भातिं आज सुबह करीब 9 बजे पुनम मौर्य 20 वर्ष निवासी बसदेवा साईकिल से केकराही जा रहीं थी वही पर एक निजी हास्पिटल में काम करतीं हैं जैसे ही कसया की
तरफ से करकी माईनर सड़क पर पहुचीं की करमा की तरफ़ से तेज गति से भैंस लदी मैजिक ने धक्का मार दिया जिसमें पुनम मौर्या को गंभीर चोट आ गयी। ग्रामिणो ने तत्काल केकराही एक निजी अस्पताल में पहुचा दिया जहाँ उपचार चल रहा है इधर पिकप सवार व ड्राईबर मौके से फरार हो गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal