मधुपुर(धीरज मिश्रा) सघन सहकारी समिति बहुआरा पर मनमाने ढंग से आंकिक संतोष कुमार मौर्य द्वारा खाद वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है आंकिक द्वारा बुजुर्गों के साथ किया जा रहा दुर्व्यवहार ।
कोरोना काल मे बिना सोशल डिस्टेंसिंग व बिना मास्क का कर रहे हैं खाद वितरण। आपको बता दें कि ग्राम सभा बहुअरा का यह इलाका पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की जद में है सहकारी समिति के 500 मिटर के अंदर ही कोरोना से दो मौत हुई है साथ ही उसी एरिया से 7 लोग संक्रमित भी है फिर भी सहकारी समिति पर न ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है न ही शोशल डिस्टनसिंग का । खाद की समस्या को लेकर कई दिनों से जूझ रहे रहे किसान । जिले में इन दिनों किसान यूरिया के लिए सहकारी समिति के बाहर घंटो लाइन लगा रहे है । कई दिन चक्कर लगाने के बाद किसानो को पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल रही है । ऐसे में परेशान किसान हो रहे है । अगर समय रहते सहकारी समिति के इन कर्मचारियों को सावधान नही किया गया तो कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते हुए आम जन परेशान होंगे।