सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के सीमावर्ती राज्यों में नक्सली संचरण को दृष्टिगत रखते हुए आज 19 अगस्त 2020 को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के नेतृत्व में नक्सल आपरेशनल कार्यक्रम के तहत थाना जुगैल क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र गायघाट, खरहरा व गोठानी के जंगलों में क्षेत्राधिकारी ओबरा, प्रभारी निरीक्षक-चोपन, जुगैल, कोन, हाथीनाल एवं जोनल क्यूआरटी प्रभारी मय पर्याप्त पुलिस बल एवं सीआरपीएफ/पी0ए0सी0 बल (जो अपने साथ सभी आवश्यक उपकरण जैसे-हैण्ड सेट/मैटल डिटेक्टर/आर्म्स एमुनेशन लिये हैं) के साथ एरिया डामिनेशन/सघन काम्बिंग किया गया।
काम्बिंग करने से पहले पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र सहित समस्त फोर्स का प्राथमिक विद्यालय, गायघाट थाना-जुगैल, सोनभद्र पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा जनचौपाल आयोजित कर स्थानीय लोगों से वार्ता किया गया तथा उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया व लोगों से भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए
पुलिस का सहयोग करने तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त थाना बीजपुर/म्योरपुर पुलिस द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में कांबिंग किया गया।