न्याय तक पहुंच- उसके चौनतियाँ एवं अवरोध” पर पैनल चर्चा का आयोजन

वरुण त्रिपाठी

सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के रहने वाले विधि के छात्र उत्सव मिश्रा द्वारा चलाई जाने वाली संस्था लैप इंडिया द्वारा विधि के छात्रों के लिए इस लॉकडौन में उससे अनेक जज और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों और राजनेताओं को आमंत्रित कर समाजिक मुद्दों पे चर्चा करवा रहे।
तो उसी क्रम में 18 अगस्त को विषय ” न्याय तक पहुंच- उसके चौनतियाँ एवं अवरोध” पर पैनल चर्चा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमे श्री अनुभव मोहंती जी लोकसभा सांसद, और उड़िया फिल्मो के अभिनेता, भारतीय पुलिस सेवा में संलग्न सुश्री इलमा अफ़रोज़ जी सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अश्विनी उपाध्याय जी,सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री अश्विनी दुबे जी और
सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ दुबे जी सामिल होकर विधि के छात्रों को उपर्युक्त विषय पर अपने विचार विमर्श करेंगे। लैप इंडिया एक संस्था है जो आदिवाशी सेवाश्रम संस्थान से मिल कर गरीब तबके के लोगो को कानूनी सहायता प्रदान करने का काम करती है, इस संस्था में देश के अलग अलग जगहों से सदस्य जुड़े हैं,
यह प्रतियोगिता और इस पैनल चर्चा से इस संस्था का तात्पर्य इस महामारी के समय मे विधि के छात्रों में रचनात्मकता को जागृत करना है और उन्हें कानून की स्पष्ट जानकारी प्रदान करना है।

Translate »