त्याग तपस्या आत्मानुशासन से होगा 21 वी सदी के भारत का निर्माण:- संतलाल ।

अनपरा सोनभद्र।एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अनपरा ब्रांच में 74 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइ ए संतलाल मौर्या ने भारत के आन बान शान के प्रतीक तिरंगे झंडे को हराया और सलामी लेने के बाद समूह राष्ट्रगान प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा त्याग तपस्या आत्मानुशासन से राष्ट्र का निर्माण होगा । ब्रांच मैनेजर पंकज शुक्ला ने भारत के आजादी में अपनी जान को आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन करते हुए कहा 21वीं सदी के भारत में सबको मिलकर परस्पर एक दूसरे के सहयोग के बदौलत ही राष्ट्र निर्माण होगा ।अंत में ब्रांच में बेहतर कार्य करने वाले अभिकर्त्ता को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर डेवलपमेंट मैनेजर गोविंद ठाकुर , इंश्योरेंस मैनेजर गणेश प्रसाद सिंह, राकेश कुमार ,ऑपरेशन विभाग के उमेश कुमार कुशवाहा, अभिकर्ता आर पी सिंह , चंद्र प्रकाश जायसवाल, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, धनीराम, दयाशंकर मिश्रा, संतोष कुमार कृष्णा जी ,इं न्दर कुमार ,जितेंद्र त्रिपाठी ,जयराम सिंह, चंद्रमौली मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »