
संत जोसेफ़ विद्यालय में आयोजित हुई डिजिटल असेंबली
शक्तिनगर।संत जोसेफ़ विद्यालय, शक्तिनगर में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष्य में डिजिटल असेंबली आयोजित हुई। प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हमें आपसी सद्भावना, भाईचारे, एकता व आत्मसंयम से मानवमात्र से प्रेम करते हुए जगतकल्याण को दृष्टिगत कर देश की संरक्षा व विकास के पथ पर अग्रसर होते रहना होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस0 विल्सन ने अमर सपूतों के बलिदान को याद किया एवं इस महामारी में संमार्गी होने की कामना की। हिंदी शिक्षक डॉ0 योगेंद्र वी एस तिवारी ने अपने उद्बोधन में त्याग, बलिदान, राष्ट्रीय एकता, अखंडता व विश्वबंधुत्व के पर्व पर मानवता को सर्वोपरि रखते हुए सदाचारी जीवन का संदेश दिया। छात्रा आयुषी, नैंसी, सौम्या, कौशिक, शेरिल तथा क्वीना ने घर पर रहते हुए ही डिजिटल असेम्बली में देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण की आकर्षक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डिजिटल असेम्बली में कम्प्यूटर शिक्षक मृत्युंजय सिंह व टाइटस क्रास्ता का विशेष सहयोग रहा। सिस्टर रफेल ने सभी के प्रति अपना आभार ज्ञापित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal