ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14.08.2020 को उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मय हमराह का0 शंभू भारती,का0 शैलेश यादव के गश्त/चेकिंग कर रहे थे सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी मोटर साईकिल से चुनार की तरफ से आ रहा है,सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समय लगभग 10.30 बजे राजगढ़ तिराहा के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त सूर्यवंश मौर्य पुत्र रामऔतार मौर्य निवासी धौरहा थाना करमा जनपद सोनभद्र को मोटरसाईकिल पल्सर संख्या यूपी 67 एच 5980 के साथ गिरफ्तार किया गया, मोटरसाईकिल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त नें बताय़ा गया की मैने मो0सा0 सिद्धनाथ दरी से चोरी किया था, चोरी की बरामद मोटरसाईकिल के संबंध में थाना मड़िहान पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा
विवरण बरामदगी
1.एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर ब्लैक कलर यूपी 67 एच 5980 (इंजन नं0-DHGBUJ36814, चेसिस नं0-MD2DHDH22VCJ66371)
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal