शक्तिनगर थाना परिसर में हुआ कोविड-19 चेकअप।

पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों का हुआ कोविड-19 चेकअप।

29 लोगों ने कराया कोविड-19 चेकअप।

ऊर्जांचल। पूरे देश में जहां कोरोना महामारी के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वही सोनभद्र में आए दिन हो रहे कोरोना विस्फोट ने जनपद वासियों के माथे पर शिकन ला दिया है। सोमवार को शक्तिनगर थाना परिसर में जनपद स्वास्थ्य अमले द्वारा कोविड-19 चेकअप शिविर लगाया गया। जिसमें शक्तिनगर थाना सहित मीडिया बंधुओं ने कोविड-19 चेकअप कराया। कुल मिलाकर 29 लोगों का कोविड-19 चेकअप किया गया।

म्योरपुर से आई जांच टीम ने शक्तिनगर थाना परिसर में 29 लोगों का कोविड-19 चेकअप किया। डॉक्टर शैलेंद्र कमल, लैब टेक्नीशियन अनिल गुप्ता व स्टाफ नर्स शिवम सिंह के नेतृत्व में सभी का कोविड-19 चेकअप किया गया।

Translate »