12 लाख का सरिया समेत ट्रक लेकर खलासी हुआ फरार

सीधी पुलिस ने अनपरा पुलिस के सहयोग से बैरपान के जंगल से किया बरामद

2 अगस्त की शाम को रायपुर छत्तीसगढ़ से चलकर सीधी आ रहा सरिया से लदा ट्रक क्रमांक एमपी 65 ga1288 को खलासी लेकर फरार हो गया

12 लाख का लोहे का सरिया ट्रक में लदा हुआ था

रक्षाबंधन की छुट्टी होने के कारण एस के पेट्रोल पंप बंजारी में चालक प्रवेश यादव निवासी जोगीपहाड़ी ट्रक को खड़ा करके अपने घर जोगीपहाड़ी चला गया था

खलासी राजेश सिंह गौड़ 2 अगस्त को रात को 9 बजे मनोज पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के बाद सरिया से लदा ट्रक लेकर गायब हो गया

ट्रक मे 12 लाख का यूनाइटेड स्ट्रीट ट्रेडर्स का सरिया लदा हुआ था

काफी मशक्कत के बाद सीधी पुलिस ने ट्रक को अनपरा पुलिस के सहयोग से बैरपान के जंगल से बरामद किया

खलासी फरार बताया जा रहा है

Translate »