मधुपुर। जिलाधिकारी एसराज लिंगम के आदेशानुसार एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र डॉ० वीरेंद्र प्रताप सिंह की दिशा निर्देश में राबर्ट्सगंज ब्लॉक में ग्राम सभा बहुअरा , जिगना एवं महुआरी मे आयुष क्वाथ बनाकर वितरण किया गया।
जिसमें चिकित्साधिकारी डॉ० अरुण कुमार सिंह, (राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहुअरा सोनभद्र) एवं समस्त ग्राम सचिव , ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे, ग्राम सभा जिगना एवं महुआरी मे फार्मासिस्ट दिनेश कुमार दुबे एवं भृत्य राम कृष्ण सिंह द्वारा क्वाथ वितरण किया गया । क्वाथ वितरण मे चिकित्साधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त ग्रामवासी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने का अपने जीवन में पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, और क्वाथ पिने से होने वाले लाभ को बताया गया और क्वाथ को सुबह शाम 50 ml घर के प्रत्येक सदस्य को पिलाएं जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा । प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से कोरोना वायरस रोग एवं अन्य रोगों से बचाव में सहायता करेगा।