खलियारी (सोनभद्र) भाई बहन के प्रेम की प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन के शुभअवसर पर जनपद के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में पुलिस की एक अच्छी पहल का नजारा रायपुर थाना परिसर में सोमवार को देखने को मिला। क्षेत्र के गरीब मेधावी छात्राओं व कुछ के माताओं को बृजमोहन सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया।

तो श्री सरोज ने उन छात्राओं व उनके माताओं को कुछ द्व्य सहित साईकिल व सोलर लैम्फ देकर आशीर्वाद दिया और खूब पढने लिखने की आशीर्वाद देकर छात्राओं के माताओं से अपील किऐ की एक रोटी कम खाऐ लेकिन बेटियों को जरूर पढाऐ क्योंकि बेटियों के शिक्षा से घर समाज व देश का विकास होगा !
थाना रायपुर पुलिस ने इस दौरान क्षेत्र के गरीब मेधावी 8 छात्राओं को साइकिल व 17 छात्राओं व छात्राओं के माताओ को सोलर लैम्प देकर उनका उत्साह वर्धन किया जो काबिले-ए-तारिफ है !
सरईगाढ चौकी परिसर में में भी रक्षा बंधन के शुभअवसर प्रमोद कुमार यादव ने गरीब मूसहर परिवार के सात बेटियों को सूट का कपङा और उनके परिजनो को साङी धोती लुंगी देकर उत्साह वर्धन किऐ ! लाक डाऊन के दौरान 14 मूसहर परिवारों के बूझे चुल्हे को जाकर राशन पिसान देकर चुल्हा जलवाया था एक बार फिर श्री यादव ने भाई बहन के प्यार के त्यौहार के मौके पर गरीब मुसहर परिवार से रक्षा सूत्र बंधवाया और आशीर्वाद के तौर पर वस्त्र दिया जो सराहनीय है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal