एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर का कोरोना बचाव का सिस्टम कारगर

शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली कोविड-19 से बचाव के प्रति कोरोना महामारी से बचाव के लिए सतर्कता बरती जा रही है और केंद्रीय कार्यालय से जारी एसओपी का पालन किया जा रहा है । शक्तिनगर परिक्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने के उपरान्त विद्युत गृह परिसर में किए जाने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम बैठकें आनलाईन के माध्यम से आयोजित किये जा रहे है। सिंगरौली आवासीय परिसर अथवा मेन प्लांट से संबंधित कार्यो के लिए बाहर से आने वाले लोगों को एसओपी के अनुसार निर्धारित समय के लिए कोरेंटाइन किया जा रहा है और कोविड टेस्ट के उपरांत ही प्लांट परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है ।
बताते चले कि इस प्रक्रिया के एक अन्तर्गत मेसर्स ई एम सर्विसेज के संविदा कर्मी श्री राम नारायन यादव पुत्र मोहन यादव जो गाजीपुर से आए थे, को नियमानुसार प्लांट एवं नगर परिसर के बाहर ही कोरोटाइन किया गया था और इनका सैंपल लिया गया था जिसमें पाजिटिव एंटीजेन पाये जाने पर इन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया और हास्टल को सेनिटाईज कर सील कर दिया गया है । इस प्रकार एनटीपीसी परिसर में प्रवेश से पूर्व ही बचाव कर लिया गया ।
एनटीपीसी-सिंगरौली द्वारा कोविड-19 के प्रति हर प्रकार की सावधानी की जा रही है । जिला प्रशासन एवं संजीवनी चिकित्सालय के परामर्श के अनुसार कोविड-19 से बचाव के सभी उपाय व्यवहार में लाये जा रहे है।
परियोजना प्रमुख श्री देवाशीष चट्टोपाध्याय ने स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों , मातहतों को पूरी सावधानी अपनाने के साथ अपने साथ काम करने वाले साथियों का पूरा ध्यान रखने का निर्देश प्रदान किया है।

Translate »