
जन सेवा केन्द्र के पिछे से तोड़ कर किए चोरी।
मामला बभनी थाना क्षेत्र के बैना गांव का।
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैना चौराहे पर विवेकानंद अपनी जन सेवा केन्द्र व मोबाइल दुकान चलाता था। शुक्रवार की रात 8बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया रोज की तरह शनिवार की सुबह सात बजे जब दुकान खोला तो देखकर अवाक रह

गया। चोरी हुई समान में आठ मोबाइल हैंडसेट,होम थिएटर, मेमोरी,एअरफोन आदि सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व नगदी चालीस हजार समेत लाखों की चोरी कर हाथ साफ कर लिए।घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही लोग दहशत में हैं।यह घटना आसपास क्षेत्र में पहली बार होने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ हैं घटना की सूचना डायल 112को दे दी है बभनी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal