
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 1 सप्ताह पूर्व हुए कोरोना जांच में आज आई रिपोर्ट के तहत बुटबेढ़वा ग्राम पंचायत के नन्दलाल तिवारी 53 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष तिवारी, कार्तिक केशरी उम्र 15 वर्ष पुत्र स्वेज केशरी व सलैयाडीह ग्राम पंचायत निवासी छोटू उम्र 28 वर्ष पुत्र रामाराम चंद्रवंशी पतारिहा निवासी बुंदेल चौबे का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया जिसके मद्देनजर स्थानीय पुलिस इन इलाकों में मय फोर्स के साथ बैठी हुई है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने का इंतजार कर रही है ताकि इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में या होम कोराइंट के तहत रखने की विधि व्यवस्था बनाई जा सके व पॉजिटिव आई व्यक्तियों के घरों के अगल-बगल को पुलिस विभाग की टीम सील कर रही है जिसके तहत नन्दलाल तिवारी काली मंदिर के पुजारी निवास स्थान व काली मंदिर को सील किया गया तथा रामलीला ग्राउंड क्षेत्र को भी सील किया गया तथा इलाहाबाद बैंक रोड को भी सील किया गया
प्रतिबंधित एरिया में किसी को भी जाने की अनुमति नही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal