हिण्डालको रेनुसागर कोरोना महामारी संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हर सम्भव प्रयास जारी है

रेनुसागर सोनभद्र।हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन रेणुसागर संस्थान के अध्यक्ष (ऊर्जा) के0पी0 यादव के दिशा निर्देशन पर कोरोना महामारी संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रबन्धन की ओर से हर सम्भव तैयारी जोरों-शोरों से जारी है। महामारी के बढ़ते प्रकोप को देख कर कालोनी के सभी मुख्य द्वारों पर सख्ती बढ़ाकर कड़ी चेकिंग की जा रही है। इस महामारी से बचने के लिए अब तक हर सम्भव उपाय को अपनाये जाने के साथ ही पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मैनेजमेन्ट स्तर पर कोविड-19 टीमों जैसे हाउस कीपिंग, हाइजीन, प्रचार-प्रसार का गठन किया गया है जो कालोनी एवं प्लाण्ट परिसर में घूम-घूमकर लोगों को सफाई, सोल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य उपायों के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही साथ लोगों को यह भी निर्देशित किया गया है कि कम से कम अपने घरों से निकलें तथा दुकानदारों के दिये हुए मोबाइल नम्बरों पर बात कर आवयक वस्तुओं की होम डिलवरी बिड़ला मार्केट रेणुसागर से करायें।इसी क्रम में मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह ने बताया कि हमारे कर्मचारी स्वयं सेवक के रूप में इस महामारी से बचाव हेतु हमारे अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा विभाग व सफाई कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव ही इसका उपचार साबित होता नजर आ रहा है। इसके बचाव के लिए प्लाण्ट व कालोनी के मुख्य द्वार पर सेनीटाइजर लगाई गयी है, बाहर से आने वाली गाडि़यों को सेनीटाइज किया जा रहा है इसके साथ ही सभी प्रमुख द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। प्लाण्ट को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कर्मी शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे हैं।मानव संसाधन प्रमुख ने यह भी बताया कि आस-पास में बढते कोरोना मरीजों की संख्या से प्रबन्धन ने सावधानी व सख्ती बढ़ा दी है स्थानीय बिड़ला मार्केट शापिंग सेन्टर को बन्द कराकर आवयक सेवाओं की आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है तथा बिड़ला मार्केट शापिंग सेन्टर व पब्लिक प्लेस को सेनीटाईज कराया जा रहा है प्रचार वाहन से पूरी कालोनी के कर्मियों व उनके परिवारों को इस महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है, साथ ही साथ हमारे अधिकारियों की टीम भी उन्हें स्वच्छता, सोशल डिस्टेन्सिंग, नोज मास्क लगानें व बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। परियोजना में प्रवेश के पहले कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग व पी.पी.ई. किट की जॉच के उपरान्त ही प्रवेश मिल पा रहा है। प्लाण्ट परिसर में कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डाउन लोड कर लें जिसका पूर्णतया पालन किया जा रहा है। अन्त में उन्होंने बताया कि हमारा प्रबन्धन इस महामारी की समाप्ति तक अपने इस मुहिम को जारी रखने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Translate »