
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर गांव के जहकरवा टोला दुदहवा नदी के किनारे गांव की सड़क ध्वस्त हो गई है।सड़क के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश के कारण सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है। लोगों को इस सड़क से दो पहिया वाहन तक लेकर गुजरना मुश्किल हो गया है।बताते चले कि उक्त सड़क राजेंद्र पासवान के घर से मेन रोड गांव तक तो पक्की सड़क है परंतु उक्त सड़क जाने के लिए कच्ची सड़क का ही सहारा लेना पड़ता है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बाढ़ के वजह से कच्ची सड़क में कटाव से सड़क ध्वस्त हो गया है क्योंकि इस गांव से होकर नदी की धार भी बहती है। वहां के ग्रामीण नवयुवक दल के अध्यक्ष अशोक पासवान कहते हैं कि इस गांव में सड़क की व्यवस्था ठीक नहीं है ठीक सड़क किनारे छठ घाट भी हैं जो कि वह भी बाढ़ के वजह से ध्वस्त हो गया है इसकी सूचना ग्राम प्रधान एवं बीडीसी मनोज कुमार पासवान को भी दे दी गई है वहीं ग्रामीण कहते हैं दो साल पहले ही मनरेगा के तहत सड़क बनाई गई थी जो आज पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है स्थानीय निवासी अजय कुमार पासवान का कहना है कि अगर इसे स्थाई रूप से पक्की कर दिया जाए तो हम सभी ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी हर साल छठ पूजा त्योहारों में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते है लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देते हैं हम सभी ग्रामीणों की मांग है कि हमारी सड़क और छठ घाट पक्की हो अभी रास्ता पूरी तरह से बंद है आवागमन नहीं हो पा रहा है इस पर शासन प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है मौके पर मौजूद संजय पासवान राकेश पासवान ,संजय प्रजापति , अनिल ,राजू ,प्रदीप पासवान ,सोमनाथ पासवान सिकंदर, कृष्णा ,सनोज ,विनोद राजेंद्र ,दशरथ प्रजापति आदि मौजूद थे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal