सोनभद्र। सूबे में बिकरु काण्ड के बाद यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ अपराधियो पर नकेल कसने के लिए धरपकड़ किया।

यहां तक कि एनकाउंटर भी किया। लेकिन संजीत यादव की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। जिसका आलम यह रहा कि लोगो मे अब पुलिस का कोई भय रह ही नही गया , जिसकी नजीर आज सोनभद्र में ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में
पैसे के विवाद को लेकर हुई मारपीट की शिकायत पर जांच करने पहुची पुलिस पर यादव बन्धुओ ने पथराव कर दिया , जिसमे दो पुलिस वाले घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और हमलावरो की तलाश में जुट गई। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के सम्बंध में बताया कि एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके मामा लोगो द्वारा दो हजार रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट किया गया है। जिसकी जांच में पुलिसकर्मी गए तो वहां तीनो यादव बन्धुओ द्वारा पुलिस पर पथराव किया जाने लगा, जिसमे दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिनको सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया है। पुलिस यादव बन्धुओ के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी क्रिमनल हिस्ट्री तलासी जा रही है।
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में पैसे के समझौते को लेकर पहुँचे एक सिपाही व एक दिवान को लोगो ने ईट पत्थर से हमला कर दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए दोनों को तत्काल चोपन सीएचसी भेजा गया जहाँ दोनों का इलाज जारी है वही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए ।
पुलिस कर्मी जिस पैसे के समझौते के लिए गए थे वह महज 2000 के लेन का था । वह भी लेन देंन भांजे ने मामा के ऊपर 2 हजार रुपये ना देने का शिकयती पत्र पुलिस को दिया था । जिस पर थाने के एसएचओ ने एक दिवान व एक सिपाही को मौके पर भेज कर मामले को हल करने भेजा । वहाँ पुलिस को देखते ही मनबढ़ो ने पुलिस पर पत्थरो से हमला बोल दिया । जिसमे पुलिस के दिवान विनोड़ तिवारी व सिपाही सुदीप कुमार को गम्भीर चोटें आई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग मे हडकंप मच गया । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया । जल्द पकड़ने की बात कही ।
अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने घटना के सम्बंध में बताया कि एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके मामा लोगो द्वारा दो हजार रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट किया गया है। जिसकी जांच में पुलिसकर्मी गए तो वहां तीनो यादव बन्धुओ द्वारा पुलिस पर पथराव किया जाने लगा, जिसमे दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिनको सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया है। पुलिस यादव बन्धुओ के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी क्रिमनल हिस्ट्री तलासी जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal