सोनभद्र।जनपद में बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए 1 सप्ताह के लॉक डाउन के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नगरीय क्षेत्रों में दुकानों को खोले जाने के लिए नया रोस्टर तैयार किया गया है ।

जिसके अनुसार अब बाये और दाये पटरी में स्थित दुकानों को ग्रुप A और B में डिवाइड करके एक दिन के अ अंतराल पर खोला जाएगा।जिसके अनुसार आगामी सप्ताह 27 जुलाई 2020 से जनपद के नगरीय क्षेत्रों में खोली जाने वाली दुकानों हेतु निर्धारित रोस्टर सोमवार,बुधवार,शुक्रवार–एक तरफ की दुकानें
मंगलवार,गुरुवार दूसरी तरफ की दुकानें।।
अगले सप्ताह बदल जायेगा रोस्टर।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal