युमंद कार्यकर्ताओं के द्वारा बनवासी बच्चों में बिस्कुट का वितरण कर शिक्षा के प्रति किया जा रहा जागरूक

घोरावल।
युवा कल्याण विभाग व युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित व सदर ब्लाक के कोषाध्यक्ष श्री अजय कुमार केशरी द्वारा बनवासी बच्चों में बिस्कुट का वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।श्री दीक्षित व श्री केशरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से पूरा विश्व इस महामारी के चपेट में आ गया है।जिससे कि सभी शिक्षण संस्थान बन्द पड़े थे।

और स्कूली बच्चों का पढ़ाई काफी प्रभावित हुआ।इस बात का विशेष ध्यान देते हुए हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सौरभकान्त पति तिवारी जी के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे जनपद भर में आदिवासी बनवासी बच्चों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।जिससे दिन पर दिन घट रहे शिक्षा के स्तर को काफी हद तक संभाला जा सके।और आदिवासी बनवासी बच्चों का भी भविष्य उज्ज्वल हो सके।वही बट बन्तरा न्याय पंचायत के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मौर्या ने बताया कि हमारा संगठन आदिवासी बनवासी पिछडो सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।जब तक हमारे बच्चे शिक्षित नही हो सकते तब तक गाँव शिक्षित नही हो सकता और तब तक विकास कोशो दूर रहेगा।

इस मौके पर,सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक लालचन्द,न्याय पंचायत सिरसिया ठकुराई के सचिव होशिल पटेल ,सतीश,फागू,अजित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »