पनारी/सोनभद्र (विजय यादव) नाबार्ड व्दारा वित्त पोषित एवं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव व्दारा संचालित जनपद सोनभद्र के चोपन ब्लाक में आदिवासी विकास निधि कार्यक्रम के अन्तर्गत बाडी परियोजना के तहत 250आदिवासी परिवारों के आजिविका हेतु फलदार पौध
वितरण किया जाएगा।
सभी पौध आराम बाग पश्चिम बंगाल से आम़पाली प़जाति का आम एवं लखनऊ ४९प़जाति की अमरूद के पौध प्रति किसान एक सौ पौध की संख्या में वितरण किया जाएगा ।
इसमें डेवलपमेंट अल्टरनेटिव से प्रतिनिधि के रूप में पंकज कुमार सिंह व अरविंद तिवारी के मौजुदगी में और चयनित किसान बाडी के आदिवासी लाभार्थी के रूप में परासपानी से रामबरन गॉड, रामस्वरूप गोंड, बबलू गोंड, जगदीश गोंड,सुवंश गोंड, राधा देवी गोंड, निर्मला देवी गोंड बैजनाथ गोंड आदि आदिवासी लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।