सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के ओबरा विधानसभा की वर्चुअल सम्मेलन सम्पन्न हुयी। वर्चुअल सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि सांसद जगदंबिका पाल जी रहें
विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन विधानसभा संयोजक जिला मंत्री भाजपा कन्हैया लाल जायसवाल ने किया।
वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन को विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुये
सांसद जगदंबिका पाल जी ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य देश को एक समृद्धशाली व शक्तिशाली राष्ट्र बनना है ऐसा भारत बनना है जिससे पूरी दुनिया चुनौतियों के पार पाने के लिये भारत कि तरफ देखेगी भारत न कोरोना वाइरस से बचाव के लिए विश्व के विकसित नाम चीन देशों को दवा बेचकर बता दिया कि भारत सबकी मदद करता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर क्षेत्र में विकास की एक नई मिसाल कायम कर रही है। आत्मनिर्भर भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आधुनिक भारत कि पहचान बनी रही है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कोरोना संक्रमण से देश के गांव गरीब मजदूर, किसानों कि मदद करने के लिए 1.70लाख करोड़ रुपये की घोषणा की इसमें 8.70 करोड किसानों को पीएम कृषि सम्मान निधि की अग्रिम किस्त दी गई 20करोड रुपया महिला जन धन खाता धारकों के खाते में 500-500 सौ रुपये तीन किस्तों मे दी गई 8 करोड महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत तीन गैस सिलेण्डर मुफ्त में दिया गया इन योजनाओं को तीन महिने तक और बढ़ाया गया तीन करोड दिव्यांगों, विधवाओं, और बुजुर्गों को 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी गयी गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड गरीबों प्रवासी मजदूरों को नवंम्बर माह तक मुफ्त में राशन देने का काम कर रही हैं।
वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओबरा विधायक संजय गोंड़ ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीती पर काम करती है सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनायें चलाई गयी किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है गरीबों को आवास दिया जा रहा है केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अनेको जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है बस जरुरत है इस योजनाओं को हम सब कार्यकर्ता मिलकर जन जन तक पहुंचाने का काम करें।
वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर आधारित पार्टी है भाजपा सत्ता व वोट के लिए नही देश के लिए काम करती है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाह्न करते हुए कहा कि कोरोना महामारी एक विष्फोटक स्थिति में है इससे बचने के लिए सभी जरुरी वंदिशो को माने और ऐसी स्थिति मे अपने सेवा से संगठन को मजबूत करने व सरकार के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।
वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन में जिला संयोजक ओमप्रकाश दूबे ने मुख्यअतिथि सहित ओबरा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
ओबरा विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन मुख्यरुप से रामसुंदर निषाद, कुसुम शर्मा, रंजना सिंह, विशाल पाण्डेय, जे0पी मिश्रा, विशाल गुप्ता, सुनिता पाण्डेय, प्रदीप अग्रवाल, जिला आई0टी संयोजक मनोज सिंह, कृति मण्डेलिया, ओबरा चेयरमैन प्रानमती देवी मण्डल अध्यक्ष सतीष पाण्डेय, सुनील सिंह, प्रभाकर गिरी, अभिषेक विश्वकर्मा विकास चैबे, कैलाश चंद्र सिंह, राहुल सिंह पटेल, राजेश अग्रहरी, सत्येंद्र कुमार आर्य, मोहित सिंह पटेल, बृजेश पाण्डेय सहित हजारों कार्यकर्ता ओबरा विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन में भाग लिया।