कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर लाइफ केयर हॉस्पिटल सोनभद्र के लिए बना वरदान

सोनभद्र।किलर रोड वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटाओ के कारण इलाज के अभाव में आये दिन मरीजो की मौत हो जाती है या फिर इलाज के लिए वाराणसी जाना पड़ता है जिसके एवज में मरीजो को मोटी रकम चुकानी पड़ती है। लेकिन किसी भी तरह के दुर्घटना में या कुल्हा या घुटना बदलने के लिए अब वाराणसी नही जाना पड़ेगा, बल्कि उरमौरा लाइफ केयर हास्पिटल में यह सुविधा कम खर्चे पर शुरू हो गई है।

हालही में लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉ0 अमित सिंह के नेतृत्व में
मरीज किरण चौरसिया उम्र 55 वर्ष पत्नी प्रकाश चौरसिया निवासी कोआपरेटिव बैंक के सामने राबर्ट्सगंज सोनभद्र के कूल्हे की हड्डी टूट गई थी जिनका इलाज कुल्हा प्रत्यारोपण कर सफल सर्जरी की गई।जो बहुत कम खर्चे में ही हो गई।

यह व्यवस्था एक पिछड़े जनपद में होने से मरीजो को काफी सहूलियत होगी है।

Translate »