विज्ञान विषय की आडियो रिकार्डिंग के लिए दीनबन्धु त्रिपाठी चयनित

सोनभद्र-कोरोना संकट काल में परिषदीय विद्यालयों में ई लर्निंग को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद लखनऊ ने विगत वर्ष कहानी प्रतियोगिता आयोजित की थी ,जिसका रिस्पान्स बढिया देखकर बच्चों तक विषय वस्तु को कहानी के माध्यम से पहुंचाने का निर्णय लिया है।

इसके लिए घोरावल शि.क्षे.के पू.मा.वि.विसुन्धरी के स.अ. दीनबन्धु त्रिपाठी का सोनभद्र से चयन किया गया है।,त्रिपाठी वर्तमान में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्य कर रहे हैं।
एससीईआरटी के संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह ने डायट प्राचार्य को भेजे ईमेल में इस बात की सूचना दी है। एससीईआरटी के मुताबिक विज्ञान विषय के पाठों की विषय वस्तु, अवधारणा, व क्रियाकलाप को कहानी के प्रारूप में सजाकर ,अपने आवाज का आडियो बनाकर उसमें साउंड इफेक्ट ,मिमिक्री आदि डालकर तैयार करना है। इसके पीछे का तर्क यह है कि कहानी में बच्चे ज्यादा रूचि रखते हैं ,और इस महामारी में जब विद्यालय नहीं खुल रहे तो इन कहानियों को बच्चों तक दीक्षा एप और बालवाड़ी चैनलों के माध्यम से पहुंचाया जायेगा।

Translate »