मधुपुर।
– जिलाधिकारी महोदय, काश आपकी नजर विद्युत विभाग पर पड़ जाती, हो जाता लाखों उपभोक्ताओं का कल्याण।
– लोहरा पावर हाउस से 24 घंटे में अनेकों बार आती-जाती हैं बिजली रानी, नहीं है कोई समय का निर्धारण।
– विद्युत विभाग द्वारा पेपरों पर किया जाता है विद्युत वितरण, शिकायत करते – करते उपभोक्ता हो चुके हैं परेशान, नहीं है कोई अधिकारी फरियाद सुनने वाला
– विद्युत आपूर्ति पर ही आश्रित है पूरे क्षेत्र का पेयजल व्यवस्था।
– इस उमस भरी गर्मी में भी दिन में कभी नहीं किया जाता है नियमित विद्युत आपूर्ति, पसीने से लथपथ लोग जीने को हैं मजबूर।
– विद्युत आपूर्ति के अभाव में चरमरा गए हैं उद्योग धंधे, नहीं चल पाते आटा चक्की, स्पेलर व अन्य उद्योग।