
न्यायालय में विवाह पंजीकरण कराने की बात पर युवती हुयी तैयार
सोनभद्र/चोपन।जनपद सोनभद्र के चोपन निवासी एक युवती का प्रेम प्रसंग थाना पन्नूगंज निवासी आंनद पुत्र गुलाब से बीते 4 वर्ष पूर्व हो गया था।लड़की को शादी का वादा कर उससे उसने शारिरिक संबंध भी बनाया जिससे कि युवती गर्भवती हो गयी।युवक सूरत बाहर कमाने चला गया वहा से वापस आने के बाद शादी करने की बात कहा था लेकिन फोन से बात चीत कम होने को वजह से युवती घबरा गयी तबियत भी गड़बड़ रहने लगा ।उक्त मामले को लेकर महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी से मिल कर पूरी व्यथा बतायी मामले में सर्वप्रथम मेडिकल परीक्षण चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में करवाया गया जहां डॉक्टर ने 5 माह की गर्भवती होने की पुष्टि की उसके बाद मामले की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिया गया उन्होंने सावित्री देवी के साथ एक टीम को पन्नूगंज थाने के लिये रवाना किया गया जहा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया ।उसके बाद अगले दिन लड़का पुलिस के दबाव के बाद लड़की से शादी करने चोपन पहुँचा जहा दोनों पक्ष को महिला शक्ति

केंद्र की टीम द्वारा काउंसलिंग कर समझाया गया।जहा दोनों के रजामंदी से थानांतर्गत चोपन लाखन वीर मंदिर में विवाह संपन्न हुवा साथ प्रोबेशन अधिकारी ने युवक व युवती को बताया गया कि तत्काल संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपना विवाह पंजीकरण कराये लेकिन युवक द्वारा विवाह पंजीकरण नही करवाया गया साथ ही युवती को छोड़ कहि चला गया था। उसके पश्चात पुनः युवती द्वारा चोपन थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया जिससे की उसके साथ न्याय हो पुनः लड़के को पुलिस ने बुलाया युवक ने समझौता करते हुये कोर्ट मैरिज करवाने की व अपने पत्नी व होने वाले बच्चें की पूरा ध्यान रखते हुये उसकी जिम्मेदारी निभाने की बात कही गयी।उक्त पूरे मामले में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष सावित्री देवी,महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह,ओ.आर.डब्लू बल संरक्षण इकाई शेषमणि दुबे,समाजिक कार्यकता जिला बाल संरक्षण इकाई रोमी पाठक ने सहयोग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal