एएसपी ओपी सिंह के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज में भम्रण कर लॉकडाउन का पालन कराते हुये कस्बा को सैनेटाइज कराया गया

सोनभद्र।वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस-2019 के संकमण तथा संचारी रोगों की रोकथाम के सम्बन्ध में मुख्य सचिव उ०प्र०शासन के द्वारा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के प्रभावी नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु दिनांक 10.07. 2020 की रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 13.07.2020 की प्रातः 05.00 बजे तक सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के आदेशानुसार आज अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय ओ पी सिंह कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक-राबर्ट्सगंज मय फोर्स के साथ कस्बा राबर्ट्सगंज में भम्रण कर लॉकडाउन का पालन कराते हुये कस्बा को सैनेटाइज कराया गया तथा जनपदीय पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमा तथा अन्तरजनपदीय एवं अन्दर जनपद में बने बैरियर के माध्यम से सीमा पर दिये गये निर्देशों का कडाई से अनुपालन करते हुए जनपद में लाक-डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जा रहा है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेन्स (02 गज दूरी) का पालन करते हुये थाना/चौकी क्षेत्रों में अन्तर्राज्यीय सीमा तथा अन्तरजनपदीय एवं अन्दर जनपद में बैरियर लगाकर 02 शिफ्टों में 12-12 घण्टों निगरानी की जा रही हैं । अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने/टहलने/विचरण करने वाले तथा धारा-144 जाoफौ0 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लायी जा रही हैं । लाक-डाउन के दृष्टिगत लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग (02 गज दूरी) का शत-प्रतिशत पालन करने/कराये जाने की अपील किया गया। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना-क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से एलाउन्स कराते हुए आम जनमानस को जागरूक किया गया तथा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये सुरक्षा उपकरणों (सेनेटाइजर, मास्क व ग्लव्स आदि) को प्रदान करते हुए उसका उपयोग किये जाने एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में भी अवगत कराया गया, जिससे जनपद में कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये और शाति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति अनवरत अक्षुण्य बनी रहें ।

Translate »