सर्वे के दौरान सांस की बीमारी और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को जरूर चिन्हित किया जाय- नोडल अधिकारी

सोनभद्र।सर्वे के दौरान सांस की बीमारी और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को जरूर चिन्हित किया जाय का निर्देश नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रमा रमण ने दी।उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग के लिए बेहतर व्यवस्था रखी जाय, संक्रमण को रोकने के लिए अच्छे ढंग से कार्य कराये जाय- कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोक-थाम के लिए मजबूती के साथ अभियान विशेष स्वच्छता अभियान जारी रखा जाय।नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रमा रमण ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में कोविड-19 एवं संचारी रोगों के रोक-थाम, स्वच्छता एवं सेनिटाजेशन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ नियंत्रण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 और संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए घर-घर किये जा रहे सर्वे को अच्छे ढंग से किया जाय। सर्वे के दौरान सामाजिक दूरी व संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जन जागरूकता की जाय, सर्वे के दौरान सांस की बीमारी और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को हर हाल में चिन्हित किया जाय, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीमों को पूरी सुरक्षा दी जाय। मास्क, ग्लप्स, सेनिटाजर, थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर व आवश्यक उपकरण हर हाल में मुहैया करायी जाय।

Translate »