सोनभद्र।आज कांग्रेस पार्टी द्वारा राबर्ट्सगंज ब्लॉक के कोलान बस्ती में गरीब ,आदिवासियों, जरूरतमंदों को राशन देने का काम किया गया ।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के नेतृत्व में लोगों को राशन देने का काम किया जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी द्वारा जिले में 400 कुंटल अनाज भिजवाया गया है जिसके पीछे प्रमुख उद्देश्य रहा है कि जनपद सोनभद्र का कोई भी गरीब ,आदिवासी ,मजदूर ,दलित भूखा ना रहे इस कोरोना जैसी महामारी में हर व्यक्ति को दोनों वक्त का भोजन कम से कम जरूर मिलना चाहिए इसी को लेते हुए आज राशन बांटने का काम यहां किया गया । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु)ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सबको लेकर चलने का काम करती है और लगातार इस महामारी में चाहे कोई भी जरूरत रही हो हर जरूरत के लिए अगर खड़े होने का किसी ने काम किया है तो वह हमारी कांग्रेस पार्टी ने किया है राष्ट्रीय नेतृत्व को सोनभद्र पर विशेष ध्यान देने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब लोग मिलकर जनपद सोनभद्र में किसी को भूखा नहीं रहने देंगे । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में अरविंद सिंह ,नामवर कुशवाहा, कमलेश ओझा ,विधानसभा यूथ कांग्रेस राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, घोरावल विधानसभा युवा कांग्रेस महासचिव हरिशंकर गोड़, जयप्रकाश कोल, रामविलास पनिका,हरिशंकर कुमार उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal