बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण के एनओसी को लेकर जनसेविका ने डीआरएम को सौपा ज्ञापन

*5 वर्ष से लगातार मांग करने के बाद भी आज तक किसी विभाग द्वारा नही लिया जा रहा संज्ञान

चोपन।आदर्श नगर पंचायत चोपन के बस स्टैंड प्रतिदिन 24 घण्टे हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। परन्तु उक्त स्थल पर एक भी सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण यात्रियों द्वारा इधर-उधर पेशाब व शौच करना पड़ता है। जिसकी वजह से आस-पास काफी बदबू फैली रहती है तथा तरह-तरह के संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बना रहता है।इतना ही नहीं शौचालय न होने के कारण महिला यात्रियोें को इसमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि उक्त स्थल पर नगर पंचायत चोपन सोनभद्र द्वारा यात्रियों व रेल कर्मचारियों की सुविधा हेतु शौचालय का निर्माण करा दिया जाये तो आस-पास की जनता को तरह-तरह के संक्रामक रोगो से बचाया जा सकता है।वर्तमान में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप काफी तेज है तथा स्वच्छता के प्रति सरकार काफी गंभीर है और नगर पंचायत चोपन सोनभद्र के तरफ से भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन उक्त पर शौचालय न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त स्थल रेलवे की जमीन पर उपलब्ध है और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चोपन महेंद्र कुमार द्वारा शौचालय निर्माण हेतु रूचि दिखा रहे हैं परन्तु उक्त जमीन पर आपके एनओसी के उपरान्त ही नगर पंचायत चोपन सोनभद्र द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा सकता है। अधिशासी अधिकारी चोपन सोनभद्र द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि उक्त शौचालय निर्माण के पश्चात् शौचालय की जमीन का स्वामित्व रेलवे के अधीन ही होगा तथा जरूरत पड़ने पर रेलवे उक्त जमीन का उपयोग स्वेच्छानुसार कर सकता है।जनहित के इस प्रकरण पर लगातार सभी विभागों में 5 वर्ष से पत्राचार किया जा रहा है लेकिन कोई उचित जवाब नही मिल रहा है।आज मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्व मध्य रेलवे धनबाद अनिल कुमार मिश्रा के चोपन आगमन पर महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा रेलवे स्टेशन पर लिखित पत्र सौंपा गया जिसमे यह मांग किया गया है की आपके अनुमति के बाद ही शौचालय का निर्माण कार्य हो सकता है उनके द्वारा मामले को संज्ञान में लेने की बात कही।जिससे केन्द्र सरकार के अति महत्वाकांक्षी परियोंजना ’’ स्वच्छ भारत मिशन ’’ को पूरा करने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित महामारी कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।सावित्री देवी ने कहा कि अगर अब जनहित की मांग पर न हुवा कोई निराकरण तो होगा आंदोलन हर बार विभाग के कचरे के डिब्बे में जा रहा पत्र।

Translate »