सोनभद्र।अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ओ पी सिंह ने शाक्तनगर एवं बीना चौकी का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 की जानकारी देते हुये मातहतों को निर्देशित किया ।वही सावन में शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ओ पी सिंह ने कहा कि पर्व और त्यौहार हमें आपसी प्रेम और सदभाव का संदेश देता है । हर पर्व त्यौहार की तरह आपसी आपसी सदभाव के साथ लाकडाउन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए मनायें ।मंदिरों एवं शिवालयों पर भीड़ न लगायें। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखे ।
यह वक्त खतरे से खाली नहीं है । श्री सिंह ने सभी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की | किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिलने पर उसकी सूचना फौरन प्रशासन को दें ।कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने सभी लोगों को कोरोना के विषय में तथा उससे बचाव के बारे में चर्चा व जानकारी दी ।एडिशनल एसपी ने कहा कि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है अगर कोई बाहर से आये उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे। ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आऐ लोग होम क्वेरटांइन करें तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे व परिवार के अन्य सदस्यों से दो गज दुरी बनाकर रहते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करे। अन्य लोग आवश्यक कार्य आने पर ही घर से बाहर निकले।
चेहरे पर फेस मास्क एवं नोज मास्क प्रयोग करें जिससे कोरोना जैसी महामारी से निपटा जा सके। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर मिथलेश मिश्रा एवं बीना चौकी इंचार्ज अभिनव बर्मा मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal